अब तक 67 लोगों को पकड़ा गया
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान भीख मांगने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसी स्थिति में लोगों से अपील की गई है कि वह इन लोगों की मदद ना करें। Media reports के अनुसार दुबई पुलिस ने रमजान की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक करीब 67 भिखारियों को गिरफ्तार किया है। लोगों से अपील की गई है कि ऐसा जो भी करते दिखे उसपर दया दिखाने के बजाए इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
बताते चलें कि Colonel Ali Salem Al Shamsi, director of the Infiltration Control Department का कहना है कि यह भीख मांगने वाले लोग देश की जनता की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इसके अलावा यह देश की इमेज को भी खराब करते हैं।
तुरंत करें पुलिस में शिकायत
उन्होंने अपील की है कि अगर कोई भी ऐसा पब्लिक में करता दिखे तो तुरंत इसकी जानकारी कॉल सेंटर 901 पर दें और पुलिस ऐप के ‘Police Eye’ service पर दें। अधिकारी ने बताया है कि ऐसे लोगों के लिए दया भावना नहीं रखनी है।
इस काम के एक ‘financial fraud’ के तौर पर देखा जाना चाहिए। कई लोग विजिट वीजा पर देश में प्रवेश कर जाते हैं और कई कंपनियां इन्हें इस काम के लिए हायर कर लेती हैं। यह एक तरह का गलत बिजनेस है जिसके झांसे में नहीं आने की अपील की गई है।