कंपनी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme GT Neo 5 SE को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसे चीन में लॉन्च किया गया है। आइए इसके फीचर्स सहित कीमत की जानकारी लेते हैं।
क्या है Realme GT Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशन?
इस समर्टफोन में रिफ्रेश रेट 144Hz के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है। इसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
क्या है इसकी कीमत?
Realme GT Neo 5 SE को तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,000 रुपये, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,200 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 1TB मॉडल की कीमत 31,000 रुपये है।