भारतीय पर करोड़ों लेकर भागने का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले एक भारतीय कामगार अपने मालिक का करोड़ों रुपए लेकर भागने की फिराक में था। हालांकि पुलिस ने सारा पैसा कैश में बरामद कर लिया है। दरअसल पीड़ित महिला मालिक ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वह दुबई में पिछले 4 सालों से रह रही है। कुछ महीने पहले उसने भारतीय ड्राइवर को हायर किया था।
काफी अच्छा था ड्राइवर
महिला ने बताया कि भारतीय ड्राइवर काफी अच्छा था और उसके बच्चों के साथ काफी अच्छी तरह पेश आता था। उसका बात व्यवहार भी अच्छा था। महिला ने बताया कि 1 दिन वह अपने बैंक से Dh4 million निकालकर कार में ही रखकर भूल गई।
Dh2 million लेकर फरार हो गया
ड्राइवर ने जब पैसे को देखा तो 1 सप्ताह पहले ही खरीदी गई कार का एक्सीडेंट कर दिया और Dh2 million यानी कि ₹44,534,188.22 लेकर फरार हो गया। इस रकम से Dh100,000 लेकर वह अपने देश जाने की प्लानिंग करने लगा और बाकी रकम अपने दोस्त के पास छोड़ दिया। वह बाकी पैसे धीरे धीरे अपने घर भेजना चाहता था।
अगले दिन जब महिला ने देखा कि वह अपना कमरा खाली कर सारा सामान लेकर भाग चुका है तो उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मात्र 6 घंटे के अंदर पुलिस ने महिला के बैग सहित पैसा बरामद कर लिया।