संयुक्त अरब अमीरात में अलग अलग नागरिकता के 242 भिखमंगों को दुबई पुलिस ने रमज़ान के महीने के दौरान गिरफ़्तार किया है. इनमें से 143 पुरुष 21 महिला और 78 हॉकर हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में एंटी बेगिंग कैंपेन चल रहा है जिसमें भीख माँगो के जगहों को खोजा जा रहा है और उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है क्योंकि यह संयुक्त अरब अमीरात में एक क़ानूनन जुर्म है.
भीख माँगो को कड़ी चेतावनी देकर पुलिस ने रमज़ान के महीने में यह कहते हुए छोड़ा है कि वह आम नागरिकों के पैसों को इस तरीक़े से न प्राप्त करें और रमज़ान के दौरान लोगों की भावनाओं के साथ न खेले.
दुबई पुलिस ने कहा है कि लोग है पुलिस की आँख बने और इस तरह की चीज़ें पता चलने पर 901 एक पर जानकारी दें.GulfHindi.com
सऊदी से छूटी पर गए लोग को Re-Entry Visa में होगी दिक्कत, नए नियम के साथ Jawazat ने दिया अपडेट
अगर आप या आपका कोई जानने वाला सऊदी अरब (Saudi Arabia) में रहता है और अभी छुट्टी पर देश से बाहर है, तो यह खबर आपके लिए...
Read moreDetails



