संयुक्त अरब अमीरात में अलग अलग नागरिकता के 242 भिखमंगों को दुबई पुलिस ने रमज़ान के महीने के दौरान गिरफ़्तार किया है. इनमें से 143 पुरुष 21 महिला और 78 हॉकर हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में एंटी बेगिंग कैंपेन चल रहा है जिसमें भीख माँगो के जगहों को खोजा जा रहा है और उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है क्योंकि यह संयुक्त अरब अमीरात में एक क़ानूनन जुर्म है.
भीख माँगो को कड़ी चेतावनी देकर पुलिस ने रमज़ान के महीने में यह कहते हुए छोड़ा है कि वह आम नागरिकों के पैसों को इस तरीक़े से न प्राप्त करें और रमज़ान के दौरान लोगों की भावनाओं के साथ न खेले.
दुबई पुलिस ने कहा है कि लोग है पुलिस की आँख बने और इस तरह की चीज़ें पता चलने पर 901 एक पर जानकारी दें.GulfHindi.com
शेयर बाज़ार के बाद अब GOLD में आ सकता हैं करेक्शन. 30 प्रतिशत तक गिर सकता हैं भाव. दुबारा से 1980 वाला टर्निंग दिख सकता हैं सब को.
गोल्ड ने पिछले तीन सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसने 17% सालाना की दर से रिटर्न दिया, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स ने 11.5% का रिटर्न दिया।...
Read moreDetails