संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को COVID-19 ताज़ा तरीन आंकड़े जारी कर दिए हैं. नए आंकड़ों के अनुसार 698 नए मामले सामने आए हैं वहीं 407 में रिकवरी की घोषणा की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दिया की में 37 हज़ार न्यू टेस्ट किए गए हैं. मंत्रालय ने वहीं दो नए देहांत होने की सूचना दी है और वजह इन्फेक्शन बताया है
UAE के शेख़ मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण को यह आदेश दिया है कि सारे अमीरात के निवासी और उनके घरेलू कामगारों के टेस्ट मुफ़्त किया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा उन सारे प्रवासी कामगारों के भी जाँच को मुफ़्त किया जाए जो दिव्यांग है या गर्भवती महिलाएँ हैं या जिनकी उम्र 50 साल से ज़्यादा है या वह व्यक्ति जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो.
GulfHindi.com
POCO के नए स्मार्टफोन सीरीज को 9 जनवरी को किया जा सकता है लॉन्च, प्राइस की मिली डिटेल
POCO के द्वारा नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी गई है। यह कहा गया है कि POCO X7 और X7 Pro smartphones को 9 जनवरी को...
Read moreDetails