संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को COVID-19 ताज़ा तरीन आंकड़े जारी कर दिए हैं. नए आंकड़ों के अनुसार 698 नए मामले सामने आए हैं वहीं 407 में रिकवरी की घोषणा की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दिया की में 37 हज़ार न्यू टेस्ट किए गए हैं. मंत्रालय ने वहीं दो नए देहांत होने की सूचना दी है और वजह इन्फेक्शन बताया है
UAE के शेख़ मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण को यह आदेश दिया है कि सारे अमीरात के निवासी और उनके घरेलू कामगारों के टेस्ट मुफ़्त किया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा उन सारे प्रवासी कामगारों के भी जाँच को मुफ़्त किया जाए जो दिव्यांग है या गर्भवती महिलाएँ हैं या जिनकी उम्र 50 साल से ज़्यादा है या वह व्यक्ति जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो.
GulfHindi.com
एक दशक से यूएई में फंसे भारतीय युवक लौटेंगे घर, वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम का किया शुक्रिया
संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए Visa Amnesty प्रोग्राम की सुविधा दी जा रही है जिसके बाद कई प्रवासियों को अपने देश सुरक्षित लौटने का मौका...
Read moreDetails