हादसे की चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात में हादसे की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने कहा है कि सभी को सावधान रहने की जरूरत है। बताया गया है कि Dubai Al-Ain bridge के पहले SMBZ रोड पर हादसा हुआ है।
अबु धाबी की तरफ जाने वाले रोड पर हुआ हादसा
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि अबु धाबी की तरफ जाने वाले Dubai Al-Ain bridge के पहले SMBZ रोड पर हादसा हुआ है। इस तरफ जाने वाले यात्रियों को चेतावनी दी गई है। पुलिस ने कहा है कि इधर का रास्ता लेने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए।
#TrafficUpdate | #Accident on SMBZ Rd at Al Yalayes exit from Sharjah towards Abu Dhabi, please be careful. pic.twitter.com/5fDmX4ZCii
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) March 20, 2022
पुलिस अधिकारी चलाते हैं कई नियम
पुलिस के द्वारा समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं जिसके द्वारा वाहन चालकों को सावधान किया जाता है और उन्हें ऐसी तकनीक सिखाई जाती है जिससे हादसों की संभावना में कमी हो। इसके अलावा वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करें।