सऊदी और जीसीसी सिटीजन के लिए यात्रा संबंधी जानकारी
सऊदी जवजात ने यात्रा को लेकर अहम जानकारी देते हुए बताया है कि सऊदी और जीसीसी सिटीजन को नेशनल आइडेंटिटी के आधार पर सऊदी में आवागमन की अनुमति नहीं है। यात्रा के लिए अभी फिलहाल केवल पासपोर्ट का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।
क्या होनी चाहिए पासपोर्ट की वैधता?
जवजात ने बताया है कि अरब देशों में यात्रा के लिए पासपोर्ट की वैधता 3 महीने की होनी चाहिए और दूसरे देशों के लिए पासपोर्ट की वैधता की समय सीमा 6 महीने निर्धारित की गई है।
सऊदी सरकार ने दी है यात्रा में सहूलियत
सऊदी आने वाले लोगों के लिए Institutional quarantine और home quarantine को भी हटा लिया गया है। वहीं खुले स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी हटा लिया गया है लेकिन बंद स्थानों पर मास्क लगाना अभी भी जरूरी है। साथ ही Nigeria, Ethiopia और Afghanistan सहित कई देशों को डायरेक्ट यात्रा की अनुमति दे दी गई है।