वेब डिजाइनर के मोबाइल लैपटाप चोरी, ईयरपाड की लोकेशन से पकड़े गए अटेंडर इंदौर दुबई से क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवक के इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस से लाखों रुपये के गैजेट्स चोरी हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। युवक ने ईयरपाड की लोकेशन से चोरों का ठिकाना बता दिया। चोर कोई और नहीं, बल्कि ट्रेन के अटेंडर ही थे।

 

एसपी (रेल) निवेदिता गुप्ता के मुताबिक घटना 22 वर्षीय बुरहानउद्दीन डगवाला (नूरानीनगर) के साथ हुई है। डगवाला का फर्नीचर का व्यवसाय है और वे वेब डिजाइनर भी हैं। कुछ दिनों पूर्व बोहरा समाज द्वारा दुबई में आयोजित टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने गए थे। शुक्रवार तड़के ट्रेन तय समय पर इंदौर प्लेटफार्म पर आ गई, लेकिन डगवाला की नींद नहीं खुली। तभी दो अटेंडर साफ सफाई करने आए और डगवाले का बैग चुरा लिया, जिसमें एपल का लैपटाप, आइपाड, ईयरपाड, आइफोन, आइवाच और 1 लाख 37 हजार रुपये रखे थे।

 

जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज निकाले, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं मिला। एसपी ने साइबर एक्सपर्ट की टीम गठित की। डगवाला ने बताया कि बैग में जो आइपाड है, वह उसके उस आइफोन के कनेक्ट है, जिसका उपयोग कर रहा है। फाइंड माय डिवाइस आप्शन से लाइव लोकेशन भी मिलती है। डगवाला ने यह भी बता दिया कि चोर इस वक्त घाटाबिल्लौद और इंडोरामा क्षेत्र में घूम रहे हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment