आरटीए ने जारी किया अपडेट

दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) ने यात्रियों के लिए नई गाइडलाईन जारी की है। बताया गया है कि Khawaneej और Mushrif इलाके में दो नए साइकलिंग ट्रैक का उद्घाटन किया। आरटीए के चेयरमैन Mattar Al Tayer के द्वारा इस बात की जानकारी दी है कि दुबई क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum के द्वारा इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है।

वाहन चालकों का मांगा गया सहयोग

इस बात की जानकारी दी गई है कि इसके लिए वाहन चालकों का सहयोग जरूरी है। Dubai Urban Plan 2040 के तहत दुबई को रहने के लिए दुनिया का सबसे बेहतर शहर बनाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत पैदल चलने वाले और बायसाइकिल का इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।

वाहन चालकों को ट्रैक यूजर्स को संबंधित स्पीड लिमिट को पूरे दुबई में लागू कर दिया जाएगा। इस ट्रैक पर स्पीड लिमिट 30 km/hr कर दिया है। अर्बन इलाके में साइकलिंग की स्पीड लिमिट 20 km/hr होनी चाहिए। वहीं ट्रेनिंग ट्रैक पर अनलिमिटेड स्पीड लिमिट रहेगा।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment