DUBAI में ड्राइवर की नौकरी
दुबई में अगर आप ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Dubai Taxi ने दुबई में ड्राइवर की नौकरी के लिए walk-in interviews रखा है जिसके बाद बढ़िया सैलरी पर नौकरी दी जाएगी। जिसने पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह भी टैक्सी ड्राइवर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
दरअसल इस ड्राइविंग की नौकरी के लिए सभी देशों की नागरिकता के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। उनके पास UAE और GCC licences होना चाहिए।
क्या होगी सैलरी?
सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट होने के बाद Dh2,000-2,5000 मंथली सैलरी दी जाएगी। काम के दौरान उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस के साथ रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।
कहां होगा इंटरव्यू?
यह इंटरव्यू शुक्रवार, 31 मार्च 7 am से 11 am तक Privilege Labour Recruitment Office M-11, Abu Hail Centre, Dubai में होगा।
कौन से कागजात होंगे जरूरी?
आप अपने साथ अपना residence visa, UAE national ID, driving licence, passport, CV और व्हाइट बैकग्राउंड के साथ 3 फोटो अपने साथ लेकर जाएं।