दुबई से सात भारतीय प्रवासियों के पार्थिव शरीर को कार्गो हवाई जहाज के द्वारा भारत भेजा गया इन सब का देहांत खाड़ी देशों में हुआ है इनमें कोरोनावायरस के नहीं होने की पुष्टि की गई.
एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट दोपहर में हवाई अड्डे पहुंची और इसमें भारतीय कामगारों के पार्थिव शरीर को निकाला गया जिसमें एक गोवा और शिवगंगा से थे. और बाकी सब के सब केरल से थे.
इन सब के पार्थिव शरीर को केरल के एक हवाई अड्डे पर उतारा गया जहां पर कार्गो विमान पहुंची थी उसके उपरांत रोड यातायात से इन सबके शरीर को घर तक पहुंचाया गया.
इन सब के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने के लिए और एयरपोर्ट से ले जाने के लिए स्पेशल पास निर्गत किए गए हैं.
एक सरकारी अफसर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में खाड़ी देशों से पार्थिव शरीर को लेकर भारत आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन मुख्यमंत्री के पत्र के बाद केरल समेत अन्य जगहों पर यह समस्या दूर हो गई है और पार्थिव शरीर लोगों तक पहुंच रहे हैं.
इस वक्त कार्गो जहाजों के द्वारा पार्थिव शरीर को खाड़ी देशों से भारत लाया जा रहा है jin की मृत्यु कोविड-19 के वजह से नहीं हुई.GulfHindi.com
बर्ड फ्लू (H5N1) हुआ कन्फर्म तो लोगो ने छोड़ा चिकन खाना. 55 रुपये किलो बिकने लगा खुल्ले बाज़ार में.
पिछले दो महीनों में कई राज्यों में चिकन के दाम 25-30% तक गिर चुके हैं, जबकि आमतौर पर गर्मी के मौसम में पोल्ट्री उत्पाद महंगे हो जाते...
Read moreDetails