Al Khail रोड पर हादसा
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि Al Khail रोड पर हादसा हो गया है। यात्रियों को सावधान रहने का सुझाव दिया गया है।
यातायात में देरी हो सकती है
बताते चलें कि पुलिस ने बताया है कि Hessa ब्रिज की तरफ जाने वाले Al Khail रोड पर हादसा हो गया है। जिसके कारण यातायात में देरी हो सकती है। सभी को नियमों का पालन करना होगा। वहीं वाहन चालकों को दूसरा मार्ग भी लेने की सलाह दी गई है।
#TrafficUpdate | #Accident on Sheikh Zayed Rd near the entrance to the Trade Center Tunnel towards Abu Dhabi, please be careful. pic.twitter.com/uUsW0hygfp
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) December 9, 2021