कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बिगड़ती दिख रही है स्थिति
विश्व भर में कोरोना वायरस से ठीक होती स्थिति एक बार फिर से कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बिगड़ती दिख रही है। धीरे-धीरे सभी देश फिर से यातायात संबंधी पाबंदी लगाते दिख रहे हैं। कई देशों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
कुवैत में भी Omicron variant का पहला संक्रमित मिल चुका है
कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बुधवार को यह बताया कि कुवैत में भी Omicron variant का पहला संक्रमित मिल चुका है। कुवैती न्यूज़ एजेंसी के अनुसार Kuwait Ministry of Health, Dr. Abdullah Al-Sanad ने बताया है कि यह संक्रमण अफ्रीकी देश का यात्रा करके आए एक यूरोपियन नागरिक में पाया गया है।
Omicron संक्रमित कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है और अभी फिलहाल उसे अलग रखा गया है
उस व्यक्ति के बारे में बात करें तो उसने कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है और अभी फिलहाल उसे अलग रखा गया है। कुवैत में कोरोना वायरस के कारण हालात अभी नॉर्मल है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को बूस्टर डोज ले लेना चाहिए। किसी भी व्यक्ति का वैक्सीन लेना उसे संक्रमित होने की संभावना से बचाता है।