दुबई में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बता दे यह हादसा शाम 7:10 बजे एमिरेट्स रोड पर शारजाह से एक वर्कर्स बस और एक भारी ट्रक के बीच हुआ।

NAT 200719 Four died in traffic accident-1595150791814

वहीं दुबई पुलिस के मुताबिक सड़क की तीसरी लेन टूट जाने के कारण एक भारी ट्रक उसमें फंस गया, जिसके बाद चालक उसे वहां से निकालने की कोशिश कर रहा था कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक बस उस से टकरा गई।

Four were killed and 11 injured when a bus crashed into the side of a heavy goods lorry that had broken down and was trying to move to the side of the road on Saturday

दुबई पुलिस के ट्रैफ़िक विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर सैफ़ मुहाएर अल मज़रौई ने कहा कि इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं और दो लोगों को मामूली चोटें साथ ही आठ अन्य को मामूली चोटें के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि पुलिस को जासे ही इस हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

Four were killed and 11 injured when a bus crashed into the side of a heavy goods lorry that had broken down and was trying to move to the side of the road on Saturday

वहीं शुरूआती जांच में सामने आया कि बस चालक सही लेन में था, लेकिन दुर्घटना से बच नहीं सका और भारी वाहन के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आगे की जांच की जा रही है। वहीं मामले की जांच कर रहे ब्रिग अल अल मजरौई ने कहा, “भारी ट्रक दाहिने से तीसरे लेन पर टूट गया और ड्राइवर ने सड़क से बाहर ले जाने की कोशिश की, उसी दौरान बस ट्रक से टकरा गई।”GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment