दुबई में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बता दे यह हादसा शाम 7:10 बजे एमिरेट्स रोड पर शारजाह से एक वर्कर्स बस और एक भारी ट्रक के बीच हुआ।
वहीं दुबई पुलिस के मुताबिक सड़क की तीसरी लेन टूट जाने के कारण एक भारी ट्रक उसमें फंस गया, जिसके बाद चालक उसे वहां से निकालने की कोशिश कर रहा था कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक बस उस से टकरा गई।
दुबई पुलिस के ट्रैफ़िक विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर सैफ़ मुहाएर अल मज़रौई ने कहा कि इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं और दो लोगों को मामूली चोटें साथ ही आठ अन्य को मामूली चोटें के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि पुलिस को जासे ही इस हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
वहीं शुरूआती जांच में सामने आया कि बस चालक सही लेन में था, लेकिन दुर्घटना से बच नहीं सका और भारी वाहन के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आगे की जांच की जा रही है। वहीं मामले की जांच कर रहे ब्रिग अल अल मजरौई ने कहा, “भारी ट्रक दाहिने से तीसरे लेन पर टूट गया और ड्राइवर ने सड़क से बाहर ले जाने की कोशिश की, उसी दौरान बस ट्रक से टकरा गई।”GulfHindi.com