भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में सुधार रहे रिश्ते न ही केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से ठीक हो रहे हैं बल्कि भारतीय नागरिकों के लिए भी नए आयाम खोल रहे हैं जो संयुक्त अरब अमीरात के अन्य शहरों जैसे कि दुबई अबू धाबी इत्यादि में जाकर काम कर रहे हैं।भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा अब ज़्यादा बेहतर हुई है। इन सारी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए अब भारतीय नागरिक प्रवासी के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात का रुख़ और तेज़ी से कर रहे हैं और वहाँ पर मौजूदा नौकरी अवसरों को तलाश रहे हैं।इसी क्रम में हमने आपके लिए इससे संबंधित कुछ गाइड लाया है।
मौजूदा समय में नर्सिंग वाले लोगों की भारी ज़रूरत।
संयुक्त अरब अमीरात में लगातार तेज़ी से स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर और ज़्यादा ज़ोर दिया जा रहा है और इस क्रम में नर्सिंग कैटिगरी रखे हुए जैसे कि BSC नर्सिंग ANM या GNM वाले लोगों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं और इसमें वेतन भी सलाना तौर पर 1,50,000 AED तक हो रहा है।
ITI, Diploma समेत Skill Workers की ज़रूरत।
UAE में चल रहे विभिन्न प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए डिप्लोमा और अन्य स्कील वर्कर की ज़रूरत काफ़ी तेज़ी से और बढ़ रही है तथा ऐसे क्षेत्रों में भी अब काफ़ी बढ़िया वेतनमान लोगों को मुहैया कराया जा रहा है। ऐसे क्षेत्र में अगर काम करने की इच्छा है तो आप आसानी 90000- 120,000 AEED ले सकते हैं.
इंजीनियरिंग और IT सेक्टर से जुड़े हुए लोगों के लिए ज़बर्दस्त।
टेक्नोलॉजी में हमेशा 40 क़दम आगे रहने की इच्छा रखने वाला यूही है हमेशा से IT प्रोफ़ेशनल और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को ज़्यादा तरजीह देते आया है। ऐसे क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले लोग आसानी से भारतीय रुपया में 40 – 60 लाख रुपया प्रति वर्ष का पैकेज ले सकते हैं।
ध्यान रखें कि जब भी आप संयुक्त अरब अमीरात के लिए नौकरी आवेदन करें तो आप ज़रूरी वीज़ा लेकर कही जाए और किसी के भी झाँसे में न आएँ बल्कि सीधे कंपनी में आवेदन करें इंटरव्यू में बैठे हैं और फिर अपने मिले हुए ऑफ़र लेटर को वेरिफाई करवाए तथा इसके लिए आप दूतावास की मदद लें फिर आप जॉब को एक्सेप्ट करें।