आज कल गाड़ियों में काली सी से लगाकर लोग काफ़ी काली करतूतें भी करने लगे हैं। काले शीशे लगाने या शीशों के ऊपर कुछ ऐसी फ़िल्म चढ़ाने जिससे कि अंदर या बाहर देखने में दिक़्क़त हो इस पर सख़्त क़ानून बनाए गए हैं। फिर भी बिहार के सड़कों पर आप धड़ल्ले से ऐसे काले शीशे वाली गाड़ियां देख सकते हैं। चाहे पटना हो या मुज़फ़्फ़रपुर या भागलपुर हर जगह ऐसी गाड़ियां दिखते रहेंगी।
मोतीझील ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस के मना करने के बाद भी सरकारी विभाग का बोर्ड लगा एक स्कॉर्पियो लगा दी गई। जवान के वहां से जाने के बाद स्कॉर्पियो का शीशा बंद कर दिया गया। कुछ समय बाद ट्रैफिक थाने का एक जवान वहां आया तो दरवाजा खटखटाया।
जवान ने गाड़ी में एक युवक व युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद ट्रैफिक थाने के एक पदाधिकारी वहां पहुंचे। अवैध पार्किंग में ढाई हजार रुपये का चालान काटा गया। इसके बाद अवैध पार्किंग से गाड़ी को भी हटवाया।
बताया गया कि मोतीझील ओवरब्रिज पर शाम में सरकारी विभाग का बोर्ड लगा एक स्कॉर्पियो आई। वहां तैनात जवान के द्वारा अवैध पार्किंग में गाड़ी लगाने से मना किया गया। इसके बाद वह विभागीय अधिकारी की गाड़ी होने की बात बताकर जबरन लगा दिया। कुछ समय बाद वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। इसके बाद जब यातायात थाने के जवान वहां आए तो जुर्माना किया गया।