अगर आप संयुक्त अरब अमीरात जाकर काम करना चाहते हैं और आपकी नौकरी पहले से कहीं दूसरे कंपनी में या किसी दूसरे देश में है तो ऐसी स्थिति के लिए संयुक्त अरब अमीरात नहीं Virtual Work Visa जारी किया है.
किन लोगों को मिलेगा वर्चुअल वर्क वीजा.
संयुक्त अरब अमीरात का यह वर्चुअल वर्क वीजा उन लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जो लोग किसी दूसरे देश में कार्यरत हैं या वहां की नौकरी रखते हैं फिर भी वह संयुक्त अरब अमीरात आकर अपना कार्य करना चाहते हैं या बसना चाहते हैं.
UAE वर्चुअल वर्क वीजा के लिए योग्यता.
कागजात के रूप में आपके पास कम से कम 6 महीने वैधता वाला पासपोर्ट चाहिए होगा और आपके पास हेल्थ या ट्रैवल इंश्योरेंस होना चाहिए जो विदेशों में भी आपको कवरेज प्रदान करता हो.
यदि आप किसी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं तो वह आपको न्यूनतम 3500 अमेरिकी डॉलर के बराबर सैलरी स्लिप और पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट देना होगा.
यदि आप बिजनेस ओनर हैं या स्टार्ट करने वाले हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपना मौजूदा बिजनेस का कागजात ओनरशिप इत्यादि दिखाना होगा या फिर 3500 अमेरिकी डॉलर के बराबर पिछले 3 महीनों में हुई कमाई का बैंक स्टेटमेंट देना होगा.
कितना लगेगा शुल्क और कहां करना होगा आवेदन.
इस वीजा के लिए सामान्य तौर पर 611 अमेरिकी डॉलर या 2243 दिरहम लगेगा जिसने आपका आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग चार्ज मेडिकल एग्जामिनेशन और एमिरेट्स आईडी एप्लीकेशन इत्यादि शामिल होगा.
इसको आप https://visitdubai.ae पर आवेदन कर सकते हैं या फिर https://gdrfad.gov.ae/en पर आवेदन कर सकते हैं.