संयुक्त अरब अमीरात ने एक नया प्रोजेक्ट बुधवार को लांच किया जिसमें 10 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य का शुभारंभ किया गया. संयुक्त अरब अमीरात में नई भर्तियां डॉक्टर फिजीशियन फार्मासिस्ट टेक्नीशियन और अन्य हॉस्पिटल मैनेजमेंट स्पेशलाइजेशन लोगों का होगा.
महामहिम शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम जो दुबई के शासक भी हैं उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए बताया कि इस प्रोग्राम में भाग प्रवासी विदेशों में बनाए गए 67 एकेडमिक और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा ले सकते हैं जो 14061 के द्वारा चलाया जाएगा.
शेख मोहम्मद ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात को भविष्य के सारे मेडिकल चैलेंज को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.
इस प्रोग्राम के लिए अधिकारिक वेबसाइट (https://waterfalls.ae/) लांच की गई है जिसमें 14 मेडिकल सेक्टर में लेक्चर सेमिनार और एजुकेशनल सेशन कराया जाएगा जिसमें लगभग सारे मुख्य हेल्थ को कवर किया जाएगा जैसे कि मेडिसिन फार्मेसी न्यूट्रिशन पब्लिक हेल्थ नर्सिंग dentistry और हॉस्पिटल मैनेजमेंट शामिल होगा.
बिहार से नर्सिंग, फ़ार्मा में नामांकन के लिए नीचे लिंक पर आवेदन करें.
https://sgisiwan.org/user/register
GulfHindi.com