जॉब का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर
दुबई में जॉब का ख्वाब देखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में परमिट वीजा आदि प्रोसेसिंग टाइमिंग को काफी कम कर दिया गया है। दरअसल मंगलवार को Work Bundle नामक platform लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से वीजा प्राप्त कर सकते हैं।
एक महीने का काम 5 दिन में पूरा किया जायेगा
इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्क परमिट और वीजा से जुड़े काम में जहां पहले एक महीने का समय लगता था अब वहां अब 5 दिन में यह काम पूरा कर दिया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया है कि आवेदकों को काम पूरा करने के लिए ऑफिस में अब 7 से बजाए केवल 2 दिन ही जाना होगा।
Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre), Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security, Dubai Health के प्रक्रिया को इसमें पूरा किया जा सकता है।