Mini Fortuner: टोयोटा कंपनी ने अपनी ऑल-न्यू मजबूत एसयूवी पर काम करना शुरू कर दिया है। यह अपकमिंग गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर से थोड़ी सी छोटी और सस्ती होगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव भी होगी।
Mini Fortuner: फॉर्च्यूनर वाला पावरट्रेन मिलेगा
इस साल के अंत में यह अपकमिंग गाड़ी ग्लोबल डेब्यु कर सकती है? और इसके साथ ही सबसे पहले थाईलैंड देश में सेल पर जाएगी। यह लैडर फ्रेम प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर वाला पावरट्रेन दिए जाने की उम्मीद है।
भारत में भी होगी लॉन्च
इस नई एसयूवी का नाम Toyota FJ Cruiser और Land Cruiser FJ हो सकता है? भारतीय मार्केट में भी इस गाड़ी के लांच होने की संभावना है। इसके लिए कंपनी ने अपने तीसरी फैसिलिटी के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान भी अप्रूव कर दिया है।
IMV प्लेटफॉर्म वाली एसयूवी
इनोवेटिव इंटरनल मल्टीपरपज (IMV) प्लेटफॉर्म के तहत भारत के अंदर लोकली टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक बनता है। इस आने वाली गाड़ी को कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा के बीच में बेचेगी।