दुबई में नए साल के सेलिब्रेशन के तौर पर कामगारों के लिए खुशखबरी सुनाई गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में काम करने वाले कामगारों के पास दो कार,गोल्ड बार, ट्रैवल टिकट और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जीतने का मौका है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई जानकारी
बताते चलें कि यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई है। दुबई के General Directorate of Residency and Foreigners Affairs के द्वारा 31 को कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी गई है। 2025 के आगमन के मौके पर Labour New Year event का आयोजन किया जाएगा। इवेंट का आयोजन उन सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए किया जाएगा जो बड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इस कांफ्रेंस में Lieutenant General Mohammed Ahmed Al Marri, Director General of the GDRFA भी पहुंचे जिन्होंने कहा है कि इस इवेंट के जरिए इस सेक्टर के कामगारों को धन्यवाद देने के लिए किया जाएगा। इसमें कामगारों के पास कई ईनाम जीतने का मौका होगा।