संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में तीन प्रवासी एशिया के रहने वाले नागरिकों की कार दुर्घटना में देहांत होने की सूचना मिली है. यह वाक्य बुधवार को हुआ.
शेख जायेद रोड पर एक पुरुष और 2 महिला अपने गाड़ी से यात्रा कर रहे थे उसी वक्त कार के अंदर आग लग गई. और दुर्घटना हो गई मौके पर तीनों नागरिकों को बचाया नहीं जा सका.
ब्रिगेडियर ने बताया कि यह घटना दुबई पार्क एंड रिसॉर्ट के करीब अबू धाबी दुबई हाईवे पर हुई. कमांड और कंट्रोल रूम को शाम के 4:40 पर इसकी सूचना मिली और तुरंत मौके पर रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस लेकर जाया गया लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सके.
ब्रिगेडियर में सारे वाहन चालकों को ड्राइविंग स्पीड लिमिट और एक सुरक्षा दूरी बनाकर गाड़ियों को चलाने का आह्वान किया है.