Residence violators के लिए कुवैत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलाया था जिसमें उसने वादा किया था कि ऐसे उल्लंघन करता प्रवासी लोगों को वापस उनके देश भेज दिया जाएगा और फिर उन्हें आने की इजाजत दी जाएगी.

जिस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बहुत सारे प्रवासियों ने अपना आवेदन दर्ज कराया था जिसमें मुख्य रुप से बांग्लादेश, इजिप्ट, और भारतीय समूह के लोग शामिल थे. कुवैत ने अपने अपने वादा अनुसार 1524 यात्रियों को वापस उनके देश भेज दिया. इन लोगों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया है.
कुवैत से फ़्लाइट के ज़रिए भेजे गए लोगों के आँकड़े.
- कुल प्रवासी भेजे गए: 1524
- Egypt 479 प्रवासियों को भेजा गया
- बांग्लादेश को 340 प्रवासी भेजे गए
- भारत को 360 प्रवासी भेजे गए
- इन सब को ले जाने हेतु, 3 flight Egypt, 2 बांग्लादेश और 2 भारत के लिए भेजे गए हैं.

इन सारे प्रवासियों को भेजने से पहले इनका मेडिकल जांच किया गया और तय किया गया कि इन सब प्रवासियों में कोई भी कोविड-19 संक्रमित नहीं है और इसके उपरांत सबको स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जारी किया गया जोकि प्रवासी उतरने के बाद अपने देश के अथॉरिटी को दिखा सकेंगे.GulfHindi.com


