एक नजर पूरी खबर
- वंदे भारत मिशन के तहत लाखों भारतीय की हुई घर वापसी
- वंदे भारतल मिशन का पांचवा फेस शुरू
- 5 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
वंदे भारत मिशन के तहत संयुक्त अरब अमीरात से भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है। ऐसे में वहां स्थित भारतीय दूतावास ने बड़ी जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से 5 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी और कामगारों ने भारत लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें से अभी तक 2 लाख 75 हज़ार से ज्यादा लोग संयुक्त अरब अमीरात छोड़ चुके हैं और भारत वापस लौट चुके हैं।
गौरतलब है कि दूतावास द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, ये वो लोग है जिनकी कोरोना वायरस के कारण नौकरी चली गया है साथ ही ये लोग यहां पर वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं और इस वजह से इन लोगों ने वापस अपने देश आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
Advisory on Repatriation flights #VandeBharatMission pic.twitter.com/NGB3kCMrz9
— India in Dubai (@cgidubai) August 2, 2020
वहीं दूसरी ओर इस मामले पर दुबई स्थित काउंसलेट जनरल ने बताया कि ज्यादातर लोगों को वापस भेजने में भारतीय दूतावास सक्षम रहा है। इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि भारत वापस जाने के लिए अभी भी कई लोग फंसे हुए स्थितियों में है, लेकिन भारतीय दूतावास के ताजा बयान के अनुसार एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई और शारजाह से चलने वाले ऑपरेशन में भरपूर मात्रा में सीटें उपलब्ध हैं।ऐसे में अभी भी जो लोग भारत वापसी करना चाहते है वह जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।
बकौल दूतावास 90 फ्लाइट जो केरल दिल्ली अमृतसर और अन्य जगहों के लिए 15 अगस्त तक उड़ान भगेंगी, जिनमें से अधिकतर फ्लाइट में टिकट उपलब्ध है। और इसके साथ ही दूतावास ने यह भी कंफर्म किया है कि 15 अगस्त से लेकर महीने के अंत तक और अधिक Flight संचालन की घोषणा की जाएगी जो भारतीय नागरिकों को वापस देश पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगा।
कोरोनाकाल में खाडी देशों में फंसे भारतीय यदि घर वापसी करना चाहते है, तो जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कराएं।GulfHindi.com