एक नजर पूरी खबर
- सऊदी हुकूमत और पुलिस प्रशासन का सख्त ऐलान
- कोरना के बढ़ते मामलों के तहत लागू नियमों का रखे ध्यान
- वार्ना देना पड़ सकता है जुर्माना
सऊदी अरब हमेशा से दुनियाभर में अपने सख्त कानूनों के लिए जाना जाता है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सऊदी सरकार ने सख्त फरमान सुना दिया है। इन दिनों सऊदी की हुकूमत और प्रशासन लगातार लोगों पर जुर्माना ठोक रही है। ऐसे में यदि आप भी सरकार या कानून की आंखों में धूल झोकने का कोई प्लान तैयार कर रहे हैं, तो थोड़ा संभल जाईये….
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले मक्का मुकर्रमा के आस पास एक पुलिस अधिकारी ने बताया के वंहा 159 लोगो के चालान कटे थे, क्यूंकि उन्होंने कोरोना वायरस के तहत जारी नियमों का उल्लघंन किया था। बता दे इस खबर की पुष्टि सऊदी समाचार पात्र SPA ने की थी।
इस दौरान अपनी खबर में समाचार एजेंसी ने बताया था कि यह खबर एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताई जा रही है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ सुरक्षा नियम लागू किए है। जिसका पालन सऊदी में रहने वाले सभी लोगों को करना होगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो आपकों फेस मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से स्वास्थ्य संबंधी अन्य बातों का भी खास ध्यान रखने की अपील की गई है।
सऊदी अरब ने जो नियम लागू किये है उनका पालन न करने वालों पर 1000 सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया जायेगा।GulfHindi.com