भारत के उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक निवासी जिनका नाम महेंद्र बताया जा रहा है उनके बारे में सूचना मिली है कि वह संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में फंसे हुए हैं और वह भारत आना चाहते हैं.
इस बाबत उनके परिजनों ने ट्विटर के जरिए पीएमओ ऑफिस के साथ-साथ सीएम ऑफिस को भी निवेदन किया है कि वह महेंद्र को मदद करें कि महेंद्र वापस भारत लौट आ सके. उन्होंने कुछ डॉक्यूमेंट भी ट्विटर के माध्यम से साझा किए हैं जोकि नीचे संलग्न है.
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हैं तो आप उन्हें मदद कर सकते हैं या उन्हें मदद पहुंचाने के लिए इन नंबरों का प्रयोग कर सकते हैं +971565893341, +971528384593.
ट्विटर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए भारत के मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स उन्हें सांत्वना दिया है की काउंसलेट जनरल आफ इंडिया दुबई इस पर त्वरित कार्यवाही करेगा और जल्द ही भारतीय प्रवासियों को मदद पहुंचेगी.
डॉक्यूमेंट के अनुसार भारतीय प्रवासी कामगार पिछले 6 सालों से संयुक्त अरब अमीरात में कार्य कर रहा था लेकिन अब किसी निजी कारण के वजह से वह अपना लेबर कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करना चाहता है और उसका एंप्लॉयमेंट वीजा भी 2020 के आठवें महीने में ही खत्म हो चुका है. और किसी के बाबत वह भारतीय दूतावास से मदद चाहता है.