यात्रा से संबंधित नए नियम जारी कर दिए
भारत ने मंगलवार को यात्रा से संबंधित नए नियम जारी कर दिए जिसके कारण अब यात्रा और भी महंगी हो चुकी है। जी हां यूं ही से भारत की यात्रा अब आपकी जीत पर थोड़ी भारी पड़ने वाली है।
यात्रियों को दो जोड़ी को रोना पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ रहा है
ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि यात्रियों को दो जोड़ी को रोना पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ रहा है जिसके लिए एयरलाइन के अधिकारियों ने भी निर्देश जारी कर बता दिया है कि अपने साथ अच्छी रकम लेकर निकले ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
अपने साथ कम से कम Rs2,000 (Dh100) लेकर अाने की सलाह दी गई है
सभी यात्रियों को टेस्ट के लिए अपने साथ कम से कम Rs2,000 (Dh100) लेकर अाने की सलाह दी गई है। बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोगों पर यह नियम लागू होता है। सभी यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल पर उड़ान से पहले कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देने के अलावा प्रवेश पर भी यह टेस्ट किया जाएगा।
अगर आपका टेस्ट नेगेटिव आता है तो आपको क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा
बता दें कि भारतीय एयरपोर्ट पर अगर आपका टेस्ट नेगेटिव आता है तो आपको क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा। वहीं केरल के मुख्यमंत्री से भारतीय एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करने से मना किया है क्योंकि उन्होंने यूएई से पहले ही कोरोना टेस्ट करके लोगों को भेजा है।
बता दें कि प्रवेश के बाद कोरोना पीसीआर टेस्ट में कुछ अच्छे हो यह कीमत लग रही है :
- Kerala (Kochi और Thiruvananthapuram): Rs1,500 to 2,000
- Mumbai: Rs850
- Hyderabad: Rs1,000
- Ahmedabad: Around Rs800
- Bangalore: RTPCR Express Rs3,000 (30 मिनट का टाइम लगेगा) और RTPCR (normal) Rs500, 4 घंटे का टाइम लगेगा
- Chennai: Rs1,200 से 2,500
- Delhi: Rs800
- Kolkata: Rs950
पैसे की कमी की दिक्कत झेल रहे लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
पहले से ही नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होने के बावजूद भी एयरपोर्ट पर Rs1,800 (approx Dh91) की कीमत की कोरोना पीसीआर टेस्ट की जा रही है। जिसकी वजह से पैसे की कमी की दिक्कत झेल रहे लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।