इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर सोना तस्करी के एक मामले में तस्कर ने विमान की सीट के नीचे सोना छिपाकर रखा हुआ था। कस्टम विभाग को सूत्रों से इसके बारे में पता चला, जिसके आधार पर सोना बरामद करने के बाद आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सोने का वजन एक किलोग्राम है। कस्टम विभाग अब यह पता करने की कोशिश में जुटा है कि क्या तस्करी के काले धंधे में एयरलाइंस का भी कर्मचारी शामिल है।
कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिस विमान से सोना बरामद किया गया है, वह 13 मार्च को दुबई से आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। सोने को बड़ी चालाकी से चांदी के रंग वाले टेप से लपेट दिया गया था ताकि यह सीट के पूर्जों के बीच छिप जाए और किसी को शक नहीं हो।
सोने को यू आकार के सांचे में ढालकर सीट की एक राड में रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि जब आरोपित यात्री से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसी तरीके से उसने इससे पहले भी सोने की खेप भारत ला चुका है। पता चला कि वह करीब दो किलोग्राम सोना इससे पहले ला चुका है।