मेरठ में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 18 नए मरीज मिले हैं। इनमें दो दुबई से लौटे हुए व्यक्ति हैं। सोमवार को 3338 सैंपलों की जांच की गई। इनमें एक छह साल की बच्ची भी शामिल है। इनमें अधिकांश नए केस हैं। संपर्क वालों की संख्या कम है। घरेलू महिलाएं, किसान, नौकरीपेशा, कारोबारी और स्टूडेंट्स आदि शामिल हैं।
ये मरीज बेगमबाग, समोली, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, माछरा, रुड़की रोड, साकेत, नौचंदी, शास्त्री नगर और जैन आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 21535 लोगों कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 48 लोग होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना संक्रमण से 409 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। चार मरीजों की छुट्टी हुई है।
अब तक 21012 की छुट्टी हो चुकी है। कोरोना के बढ़ने ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पेशानी पर फिर से बल ला दिए हैं। अब होली का त्योहार आने वाला है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने सोमवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। तय किया कि लोगों को जागरूक किया जाए। होली मिलन कार्यक्रमों में अगर लापरवाही बरती गई तो कोरोना और तेजी से पैर पसार सकता है। लिहाजा ज्यादा सावधानी की जरूरत है।
रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर लिए गए सैंपल
रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 123 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 93 की एंटीजन जांच की गई और 30 की आरटीपीसीआर जांच। इसी तरह बस अड्डे पर 38 लोगों की जांच की गई। इनमें 24 की एंटीजन जांच की गई, जबकि 14 की आरटीपीसीआर जांच की गई।