70 वर्ष से अधिक आयु वाले घरेलू तीर्थयात्रियों को उमराह परमिट नहीं दिया जाएगा
सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय ने घरेलू तीर्थयात्री के लिए नया निर्देश दिया है। इस निर्देश में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन ले लेने के बावजूद भी 70 वर्ष से अधिक आयु वाले घरेलू तीर्थयात्रियों को उमराह परमिट नहीं दिया जाएगा।
18 से 70 वर्ष के निवासी और प्रवासी जो अभी सऊदी में हैं, वहीँ उमराह परमिट के लिए आवेदन दे सकते हैं
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 से 70 वर्ष के निवासी और प्रवासी जो अभी सऊदी में हैं, वहीँ उमराह परमिट के लिए आवेदन दे सकते हैं। वहीँ मंत्रालय ने यह भी साफ़ कर दिया है कि उमराह का परमिट लेने के लिए कोरोना वैक्सीन का लेना जरुरी नहीं है। इसके लिए आपको ‘Eatmarna’ APP के के द्वारा आवेदन देना होगा और ‘Tawakkalna’ app नेगेटिव कोरोना रिजल्ट आना चाहिए।
मंत्रालय ने पहले कहा था हज के लिए कोरोना टीका है जरुरी
हालाँकि पहले मंत्रालय ने कहा था कि हज के इक्छुक लोगों को कोरोना का टीका ले लेना चाहिए और यह भी कहा गया था कि 2021 में हज के लिए कोरोना वैक्सीन लेना आवश्यक होगा।