इन कारणों की वजह अर्जेंटीना बनी विश्व कप 2022 की चैंपियन
Fifa World Cup 2022: रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट में हरा दिया जहां अर्जेंटीना की ओर से लियोनेल मेसी ने एक बार फिर से करिश्माई अंदाज में फुटबॉल खेल कर देश-विदेश के लाखों प्रशंसकों का दिल जीत लिया । वहीं अगर फ्रांस की बात करें तो उन्हें फाइनल मैच में कहीं गलतियों के कारण अर्जेंटीना से शिकस्त मिली जहां अर्जेंटीना की सूझबूझ ने फ्रांस को 2022 विश्व चैंपियन बनने से रोक दिया । अर्जेंटीना की जीत के पीछे यह 3 कारण रहे जिनकी वजह से वह तीसरी बार विश्व चैंपियन बना । साल 1978, साल 1986 और साल 2022 .
Kylian Mbappé को शुरुआती समय में रखा खामोश
फ्रांस के 23 वर्षीय खिलाड़ी Kylian Mbappé को अर्जेंटीना ने शुरुआती समय में तगड़े डिफेंस से गिरा रखा जिसके चलते उन्होंने गोल करने का मौका नहीं मिला। शायद यही वजह रही कि फ्रांस के यह सबसे खतरनाक खिलाड़ी टीम को एक ओर गोल कराकर जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। जहां अंत के कुछ समय मे Kylian Mbappé के डिफेंस में थोड़ी चूक आ गई जिसके चलते उन्होंने तीन गोल दागे थे हुए मैच को पेनल्टी शूट पर खड़ा कर दिया । ऐसे में बतौर रणनीति के साथ यदि अर्जेंटीना शुरुआती समय मैं फ्रांस के इस खतरनाक खिलाड़ी को रोकने में कामयाब नहीं रहती तो आज मैच का रुख कुछ और होता ।
गजब के Pass और बेहतरीन नियंत्रण
अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में बेहतरीन नियंत्रण के साथ खेलने उतरी जहां शुरुआती 90 मिनट में टीम ने Pass की संख्या को लगातार बढ़ाते हुए फ्रांस के डिफेंस में चूक करवाई। गूगल रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना ने पारी में 635 पास किए जिनमें एक्यूरेसी 82% की रही ।
Kylian Mbappé को नही मिला टीम का साथ
फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने पहले जैसा अटैकिंग अंदाज नहीं दिखाया जहां अर्जेंटीना ने शुरुआत से ही फ्रांस के डिफेंस पर जमकर अटैक से दबाव बना दिया था बल्कि इसमे अर्जेंटीना के डिफेंस ने बखूबी साथ दिया। Kylian Mbappé के साथ टीम का तालमेल ठीक नहीं रहा जिसके चलते अटैकिंग फील्ड लगातार कमजोर होती गयी।