संयुक्त अरब अमीरात में विजीटर्स के लिए नए सिम की घोषणा की गई है। e& UAE के द्वारा विजीटर्स के लिए इंस्टेंट eSIM की घोषणा की गई है जिसमें 10GB का फ्री डाटा भी दिया जाएगा। इस सिम कार्ड को आसानी से एक्टिवेट कर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैसे काम करेगा यह सिम और यात्रियों के लिए कैसे साबित होगा मददगार?
बताते चलें कि यह सिम निशुल्क होगा और यात्री आसानी से इसे क्यूआर कोड स्कैन कर facial recognition technology की मदद से एक्टिवेट किया जा सकेगा। ऐसा कहा गया है कि डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की तरफ यह एक सकारात्मक कदम होगा।
दिया जा रहा है 10GB का डाटा
इस निशुल्क सिम कार्ड की खासियत यह है कि इसे यात्रियों को 10GB की कंप्लीमेंट्री डाटा के साथ दिया जाएगा इसकी मदद से बड़ी संख्या में संयुक्त अरब अमीरात में आवागमन करने वाली यात्रियों को बेहतर कनेक्शन सेवा प्रदान की जा सकेगी। साथ ही उन्हें यह महसूस होगा कि वह अपने प्रियजनों से दूर नहीं हैं।