संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा जीसीसी नागरिकों के लिए GCC eVisa या ‘entry permit’ प्रदान किया जाता है। इस वीजा के आवेदन के लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया है। इस वीजा के लिए Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) या the General Directorate of Residency and Foreigners Affairs Dubai के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति ICP स्मार्ट सर्विस प्लेटफार्म के जरिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास UAE Pass account होना चाहिए।
क्या होगी आवेदन की प्रक्रिया?
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो website – smartservices.icp.gov.ae पर जाकर अपने यूएई पास अकाउंट से लॉगिन करना होगा। इसके बाद पर्सनल डैशबोर्ड पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा। जिस अमीरात में जाना है उसके ICP department पर क्लिक करें। फिर ‘Issue Entry Permit For GCC Resident’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘Start Service’ पर क्लिक करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके बाद आगे तक को ट्रांजैक्शन नंबर प्रदान किया जाएगा जिसकी मदद से वह अपना विजा एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगे। यह वीजा 48 घंटे के अंदर जारी कर दिया जाता है।