यूएई में Ministry of Human Resources and Emiratisation के द्वारा कर्मचारियों के लिए Unemployment Insurance Scheme की सेवा दी जा रही है। इसकी मदद से उन्हें आर्थिक निर्भर बनाया जाया है। समय पर इस इंश्योरेंस का रिन्यूअल काफी जरूरी है। अगर कोई इसका रिन्यूअल नहीं करता है तो उसे जुर्माना लगाया जाएगा।
सभी को भेजा जा चुका है रिन्यूअल का रिमाइंडर
बताते चलें कि सभी कर्मचारियों को रिन्यूअल का रिमाइंडर भेजा जा चुका है। ILOE insurance को इसकी एक्सपायरी डेट से पहले रिन्यू कर लेना चाहिए। इंश्योरेंस स्कीम में रिन्यूअल न करने की स्थिति में Dh400 तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
कैसे कर सकते हैं रिन्यूअल?
बताते चलें कि रिन्यूअल करने के लिए आधिकारिक ILOE insurance website: https://www.iloe.ae/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘Subscribe/Renew Here’ button पर क्लिक करना होगा। फिर नया पेज ओपन होगा। यहां ‘Individual’ category पर क्लिक करें। फिर Private sector, Federal Government employee (Public sector) और Non-Registered in MOHRE (Free-zone workers) पर क्लिक करें। फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।