मात्र 4 से 5 घंटे का काम करके 60 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं
आजकल लोग मार्केट के बजाए घर बैठे शॉपिंग को अहमियत देते हैं। इससे लोगों के समय की भी बचत होती है और प्रोडक्ट बिना परेशानी के घर पहुंच जाता है। यही कारण है कि डिलीवरी बॉय की मांग अधिक है। अगर कोई अमेजन का डिलीवरी बॉय बनकर भी काम करता है तो ओवरटाइम के इसके अच्छे खासे रकम जमा हो सकते हैं।
बताते चलें कि कंपनी के मुताबिक इससे एक महीने में 60 हजार तक रुपए कमाए जा सकते हैं। आप अमेजन (Amazon) के लिए काम करके पैसा कमा सकते हैं। डिलीवरी बॉय जॉब्स के लिए Amazon की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन किया जा सकता है। काम से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है।
क्या करना होगा?
आपको डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करना है और Amazon के गोदाम से पार्सल लेकर उसके मालिक तक पहुंचाना है। एक दिन में 100 से 150 पैकेज देने होते हैं। इसके लिए किसी विशेष डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है बस बाइक या स्कूटर होना चाहिए। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।
इतना कमा सकते हैं
फिक्स वेतन करीब 15 हजार रुपये है और प्रति पैकेट 10 से 15 रुपये मिलते हैं। यानी कि महीने के करीब 60 हजार रुपए कमा सकते हैं।