स्टार्टअप ने दिलाई कामयाबी
अगर आपके पास स्टार्टअप का एक छोटा सा आइडिया भी है तो आप उसे सही दिशा देकर बड़े बिजनेस में बदल सकते हैं। Nidhi Singh और उनके पति Shikhar Veer Singh की यह कहानी बेहद दिलचस्प है। शिक्षित और समृद्ध परिवार से आने वाले Shikhar और Nidhi अपनी पढ़ाई हरियाणा से Biotechnology में B-Tech कंप्लीट किया है।
दोनों बहुत ही अच्छी नौकरी करते थे। Shikhar, Biocon में Principal Scientist के तौर पर काम करते थे। वहीं निधि गुरुग्राम के pharma company में ₹30 lakh के सैलरी पैकेज पर काम करती थी। दोनों ने अपनी नौकरी 2015 में छोड़ दी और स्टार्टअप की शुरुवात की।
खुद की सेविंग से शुरू किया बिजनेस
अपनी खुद की सेविंग से ‘Samosa Singh’ नामक बिजनेस शुरू किया। बेंगलुरु में उन्होंने अपना यह फूड स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने पैसों को जुटाने के लिए ₹80 lakh का अपना ड्रीम होम भी बेच दिया था। अब यह बिजनेस काफी आगे निकल चुका है। ₹12 lakh रुपए प्रति दिन के हिसाब से ₹45 crore का एनुअल टर्नओवर हो चुका है।