Multibagger Stocks : शेयर मार्केट में ब्रोकर की सलाह और सोच-समझकर किया गया निवेश आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
इस शेयर का नाम भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड (Bharat Agri Fert & Realty Ltd) है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बंपर फायदे के चलते कंपनी ने अपने स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मार्च 2023 तय किया है। कंपनी के शेयर बुधवार दोपहर 12 बजे 4.51 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1072 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। कंपनी का मार्केट कैप 541.50 करोड़ है।
जानिए कंपनी के शेयरों की हिस्ट्री
भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड (Bharat Agri Fert & Realty Ltd) के शेयर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 4.51 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1072 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। बता दें कि पिछले 20 सालों के दौरान यह स्टॉक 3 रुपए से बढ़कर 1072 रुपए तक बढ़ गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 190000.00 फीसदी धमाकेदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच साले में इसके शेयरों ने 702.81 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक का हाई स्तर 1215 और लो 356.10 रुपए है।
दिसंबर तिमाही के परिणाम
बता दें कि दिसंबर 2021 को खत्म तिमाही के दौरान दर्ज किए गए 2.42 करोड़ के नेट प्रॉफिट की तुलना में भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में ₹3.35 करोड़ का समेकित नेट घाटा दर्ज किया है। भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के EPS ने वित्त वर्ष 22 की समान तिमाही में 4.59 रुपए के मुनाफे की तुलना में Q3FY23 में 6.33 रुपए का नुकसान दर्ज किया।
1 लाख के बन गए 10 करोड़
बता दें कि पिछले 20 सालों के दौरान यह स्टॉक 3 रुपए से बढ़कर 1072 रुपए तक बढ़ गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 190000 फीसदी जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगर इस दौरान कोई भी निवेशक इस शेयर पर 1 लाख का दांव खेला होता तो आज वह 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक हो होता। वहीं इस शेयर ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों 702.81 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 135 रुपए से चढ़कर 1072 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 187 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।