पूरी खबर एक नज़र,
- ओमान में भूकंप के झटके महसूस किए गए
- भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी
ओमान में भूकंप के झटके
बुधवार को ओमान में भूकंप के झटके लगे। हालांकि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 थी। संयुक्त अरब अमीरात के लोकल टाइम के मुताबिक यह भूकंप ओमान में 8:40pm बजे आया था।
भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी
बता दें कि भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी। NCM ने इस बात की पुष्टि की है कि भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी कि न तो उसे किसी ने महसूस किया और ही इससे किसी तरह के नुकसान की खबर है।