पूरी खबर एक नज़र,
- सऊदी के Jazan province में एक भयानक सड़क हादसा
- एक ही परिवार के सात लोग नहीं रहें
सऊदी के Jazan province में एक भयानक सड़क हादसा
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी के Jazan province में एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मृत्यु हो गई और व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।
बता दें कि Saudi Department of Civil Defence ने बताया कि दो वाहनों के बीच गंभीर टक्कर हुई जिसके बाद यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई इसीलिए लोगों को बचाया नहीं जा सका।
घटना ईद के पहले दिन यानी कि 2 मई की है
यह घटना ईद के पहले दिन यानी कि 2 मई की है। हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मृत्यु हो गई है। अधिकारी हादसों के कारणों की जांच कर सकते हैं।