कुवैत में ईद के मौके पर छुट्टी की घोषणा
कुवैत में ईद के मौके पर छुट्टी की घोषणा की गई है। ईद के मौके पर कर्मचारियों को लंबी छुट्टी दी जाएगी। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ईद की छुट्टी मंगलवार 9 अप्रैल से शुरू होकर शनिवार 13 अप्रैल तक रहेगी। मंगलवार को Civil Service Commission (CSC) के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है।
सोशल मीडिया के जरिए जारी किया गया बयान
CSC ने सोशल मीडिया के जारी बयान जारी कर इस्पात की जानकारी दी है कि सभी सरकारी संस्थानों में इस छुट्टी के दौरान कोई भी काम नहीं किया जाएगा। यानी की ईद के मौके पर कर्मचारियों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है।
गुरुवार 4 अप्रैल को भी रहेगी छुट्टी
यह भी कहा गया है कि गुरुवार 4 अप्रैल यानी कि आज National Assembly elections की वजह से कर्मचारियों को लंबी छुट्टी मिलेगी। यह फैसला Bayan Palace में Prime Minister Sheikh Dr Mohammad Sabah Al Salem Al Sabah की अध्यक्षता में ली गई है।