यात्रियों को प्रदान की जा रही है बेहतर सुविधाएं
सऊदी में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कई एयरपोर्ट पर biometric e-gate scanners लगाए गए हैं। General Directorate of Passports ने e-Passport gates के पहले चरण को शुरू कर दिया है। रियाद के King Khalid International Airport के
Terminals 3 और 4 पर यात्रियों के लिए ई पासपोर्ट गेट की सुविधा शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि इस उद्घाटन समारोह में Saudi Data and AI Authority (SDAIA) के प्रेसिडेंट Abdullah bin Sharaf Alghamdi और General Authority of Civil Aviation (GACA) के प्रेसिडेंट Abdulaziz bin Abdullah Al Duailej शामिल रहें।
यात्रियों के लिए आसान हुई यात्रा प्रक्रिया
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रा प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इस प्रक्रिया में biometric characteristics का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी वजह से यात्रियों का समय भी बचेगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाला है। उन्हें यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।