अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करना कानूनन जुर्म
किसी भी देश में अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करना कानूनन जुर्म है। ऐसी गलती करने वाले को सजा दी जाती है। ओमान में भी अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करने के जुर्म में आठ प्रवासियों को गिरफ्तार किया है।
Shinas के तट पर दो बोट में आठ घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया
रॉयल ओमान पुलिस ने बयान में बताया कि Coast Guard Police Command boats ने एसीआई मूल के आठ घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। Shinas के तट पर दो बोट में आठ घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई पूरी कर ली गई है।