अमेरिका में शिकागो के मध्य इलिनोइस इलाके में एक छोटे विमान क्रैश होने से 3 लोगों की मौ=त हो गई। इलिनोइस की पुलिस ने मंगलवार को बताया कि विमान स्थानीय समय अनुसार आठ बज कर 55 मिनट पर दुर्घट=नाग्रस्त हुआ और जमीन पर गिरते ही विमान में जोरदार विस्फो=ट हुआ।

स्थानीय कॉरोनर कार्यालय ने हाद=से में विमान में सवार सभी तीन लोगों के म=रने की पुष्टि की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ अमेरिका नेशनल ट्रांसपोटर्ेशन सेफ्टी बोडर् इस घटना की जांच कर रहा है।
इटली से आए 21 पर्यटकों में से 15 में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि
इटली से आए 21 पर्यटकों में से 15 में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ITBP कैंप में इन सभी को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.

तेलंगाना में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के इलाके में दवाइयों का छिड़काव
तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने हैदराबाद के उस इलाके में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया, जहां कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति रहता था. इलाके में वायरस को फैलने से रोकने के लिए निगम की तरफ से ये कदम उठाया गया है.GulfHindi.com
NCR में इलेक्ट्रिक नहीं Hydrogen Bus का कीजिए स्वागत. नए साल में सरकार ने दिया जबरदस्त तोहफा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक अब हाइड्रोजन बसों का संचालन जनवरी महीने से शुरू हो जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।...
Read moreDetails



