देश में पिछले वर्ष 2.38 लाख इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री हुई जबकि इस वर्ष 9 दिसंबर तक ही यह लगभग दोगुनी हो चुकी है. सरकार ने विद्युत वाहनों की लागत को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इस वर्ष 9 दिसंबर तक देश में 4.43 लाख विद्युत वाहन बिके.
Electric दो पहिये वहाँ होंगे और सस्ते
सरकार ने इनकी कीमत कम कर आंतरिक दहन (इंटरनल कॉम्बस्शन) इंजनों वाले वाहनों के बराबर करने के लिए दोपहिया वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी की सीमा को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं सब्सिडी भी 10 हजार प्रति किलो वाट घंटे से बढ़ाकर 15 हजार प्रति किलो वाट घंटे कर दी गई है.
सरकार ने विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 2019 में 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान अगले 5 वर्षों के लिए किया था. इस दौरान उसे दस लाख दोपहिया वाहन 5 लाख तिपहिया वाहन, 55000 कारें और 7090 बसें बनवानी थी. पिछले 3 वर्षों में 7.47 लाख विद्युत वाहन बनाकर बेचे जा चुके हैं. भारी उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में केवल 19100 वाहन बने थे जबकि 2020-21 में 48179 वाहन बने और बेचे गए.
घटाया जीएसटी, सस्ती हुई गाड़िया
सरकार ने विद्युत वाहनों पर लगने वाले जीएसटी की दरें भी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी और चार्जर या चार्जिंग स्टेशनों पर GST दरें 18 प्रतिशत से घटाकर 5% कर दी. इससे गाड़ियों की क़ीमत सीधा 8% अब और कम हो जाएगी.
ऐसे होंगे और दाम कम :
सरकार ने इन वाहनों में लगने वाले एडवांस केमिस्ट्री सेल (एसीसी) को देश में ही बनाने के लिए 12 मई 2021 को एक प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव पीएलआई योजना चलाई है. इससे इनमें लगने वाली बैटरी के दाम कम हो जाएंगे और विद्युत वाहनों के दाम में भी कमी आएगी.
कितना कम होगा MRP.
सरकार द्वारा दिए गए सीधा फायदा जीएसटी पर दर घटने से 8% दाम कम होंगे वही अन्य सब्सिडी को दोगुना करने की वजह से दाम में अतिरिक्त 6 से 8% की कमी आएगी जिसके वजह से मौजूदा कीमत के जगह गाड़ियां कम से कम 15% सस्ते दामों पर जल्द ही शोरूम में नए रेट पर उपलब्ध हो जाएंगी.
मारुति सुजुकी भी उत्तरी इलेक्ट्रिक कार बाजार में.
2 साल से स्थगित ऑटोएक्सपो इस साल होने जा रहा है. इस ऑटो एक्सपो में मारुति अपनी बहुप्रतीक्षित Jimmy 5 Door और Electric Car YY8 प्रतिपदा उठाएगी. नई इलेक्ट्रिक गाड़ी मारुति और टोयोटा दोनों एक साथ मिलकर बना रही हैं जा गाड़ी टाटा नेक्सन को टक्कर देगी और किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रेंज और दौर शुरू करेगी.