देश की जानी मानी कमर्शियल बैंक IDFC First ने अपने फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों में आज से नए रेट को जारी कर दिया है. बैंक बड़े प्राइवेट बैंकों में सेविंग अकाउंट पर भी काफी अच्छा ब्याज देती है. केवल सेविंग अकाउंट में पैसे रखने के लिए बैंक ग्राहकों को 6.25% तक का ब्याज देती है. हालांकि जब बैंक लांच हुई थी तब यह ब्याज दर 7% थी.
IDFC बैंक के नए ब्याज दर.
IDFC बैंक पर सेविंग अकाउंट के ब्याज दर.
पहले बात सेविंग अकाउंट की करे तो बैंक केवल सेविंग अकाउंट में पैसे रखने के लिए 6.25% तक का ब्याज मुहैया करा रही है हालांकि इसके लिए अलग-अलग खिलाफ बनाए गए हैं.
- अगर 10 लाख रुपए से कम पैसे अकाउंट में रखते हैं तो आपको ब्याज 4% मिलेगा.
- अगर आप अपने अकाउंट में पैसे हैं 10 लाख रुपए से लेकर 50 करोड़ रुपए तक रखते हैं तो आपको ब्याज 6.25% का मिलेगा.
सबसे महत्वपूर्ण: सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला 6.25% का ब्याज केवल उतनी ही राशि पर मिलता है जो 10 लाख रुपए से ज्यादा होता है. जैसे कि अगर आपके खाते में 15 लाख रुपए हैं तो आपको 10 लाख रुपए पर मात्र 4% का ब्याज मिलेगा और केवल 5 लाखों रुपए पर आपको 6.25% का ब्याज मिलेगा.
IDFC बैंक पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दर.
अगर आप आईडीएफसी बैंक के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आज 21 दिसंबर से आपको नहीं ब्याज दर स्लैब का फायदा मिलेगा.
बैंक के द्वारा जारी किए गए ब्याज दर के लिस्ट के अनुसार सबसे अधिकतम आपको 7.5% तक का ब्याज मिलेगा. और इसके लिए आपको फिक्स डिपाजिट 18 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल तक का समय चुनना होगा.
Premature Withdrawal पर पेनल्टी.
अगर आप समय से पहले अपने पैसे निकालते हैं तो वैसे सिटी मैं आपके ऊपर 1% का पेनाल्टी लगाया जाएगा, तो अगर आप नए इंटरेस्ट स्लैब का फायदा लेने के लिए अपना फिक्स डिपाजिट तोड़कर नए में जाएंगे तो आपका फायदा बहुत ज्यादा नहीं होगा बल्कि उल्टा आपका नुकसान संभव है.