Electric Car Sales 2024: भारतीय मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है। कार बनाने वाली कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ऐड कर रही है। इसके साथ-साथ पेट्रोल और डीजल पावर्ड गाड़ियों को भी लॉन्च कर रही है।
Electric Car Sales 2024: ये है टॉप 3 कंपनियां
1. टाटा मोटर्स
इस मामले में सबसे आगे टाटा मोटर्स है। जनवरी 2024 वाले महीने में भारत के अंदर कंपनी के टोटल 5,591 इलेक्ट्रिक कारें बिकी है। साल-दर-साल कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल में लगभग 14% का इजाफा हुआ है।
2. MG मोटर्स इंडिया
दूसरे नंबर पर एमजी मोटर्स इंडिया है। कंपनी के जनवरी 2024 महीने में टोटल 1,162 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई है। साल-दर-साल कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल में लगभग 21% का इजाफा हुआ है।
3. महिंद्रा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा है। जनवरी 2024 में कंपनी के टोटल 741 इलेक्ट्रिक कारें के यूनिट बीके हैं। कंपनी की इलेक्ट्रिक गाडियों की सेल के अन्दर साल-दर-साल 11% का इजाफा हुआ है।