TVS X Launched: TVS कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम TVS X है, उसे लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.49 लाख रुपए से शुरू है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10.2 इंच की TFT डिस्पले मिलेगी और साथ ही में Sporty और Aggressive स्टाइलिंग ऑफर की गई है।
TVS X Launched: ब्रांड न्यू डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड न्यू डिजाइन भी ऑफर किया गया है, कट और क्रीजेज है वह भी शार्प बॉडी पैनल के साथ दिए गए हैं और इसमें ओवर-आल यूथफुल डिजाइन दिया गया है।
सभी नोटेबल फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल LED इल्लुमिनाशन दी गई है और जो TFT स्क्रीन दी गई है और उसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है TVS Smart Xonnect के साथ नेविगेशन, कॉल और SMS एक्सेस के लिए और कस्टमाइजेबल होमस्क्रीन भी दी गई है।
140 Km की रेंज मिलेगी
इस इलेक्ट्रिक में 3 राइड मोड दिए गए हैं, पहला Xtride, दूसरा Xonic और तीसरा Xtealth और इसमें OTA अपडेट भी ऑफर किए जाएंगे और क्रूज कंट्रोल और भी बहुत सारे फीचर दिए गए हैं और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 140 Km की रेंज मिलेगी स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद।