बढ़ते इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के मार्केट में आजकल कई कार कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करना शुरू कर दिए हैं जहां एक बार फिर सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro 2 Series लॉंच करने का फैसला लिया है जो सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
Gogoro 2 Series का डिजाइन आकर्षक और इसके फीचर्स आधुनिक है जो इसे नए स्कूटर मार्केट में टिकने के लिए मजबूत बनाता है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे वर्ष 2023 के नवंबर महीने तक लॉन्च कर सकती है।
दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से मिलेगा 170 किलोमीटर का रेंज
Gogoro 2 Series ई-स्कूटर लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर द्वारा संचालित है जो 7kW का पॉवर और रियर व्हील पर 196Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। जो Ather 450X जैसे अन्य प्रीमियम ई-स्कूटर के बराबर है । Gogoro 2 Series का लेटेस्ट थर्ड-जीन स्वैपेबल बैटरी पैक है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे 6 सेकेंड में बदला जा सकता है।
Gogoro 2 Series के फिचर्स
इस ई-स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉक्स हैं। इसमें सुरक्षा के लिहाज से सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गए हैं साथ ही Gogoro 2 Series मैं मानक 12-इंच अलॉय Rims मिलते हैं। साथ ही कंपनी इसमें एक बड़ा डिजिटल डिस्पले लगाएगी लेकिन इसमें अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होगी। Gogoro 2 Series को Smart Key से बीएलओ किया जा सकता है जिसमें 25 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ-साथ सभी एलईडी लाइटिंग की सुविधा है।
Gogoro 2 Series की कीमत
भारत में अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए Gogoro 2 Series ने गुड़गांव स्थित कंपनी Zypp Electric के साथ पार्टनरशिप की है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 1.20 लाख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च कर सकती हैं।