कई तरह की परेशानियों का करना पड़ सकता है
सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों से बचकर न रहने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए अधिकारियों के द्वारा यह चेतावनी दी जाती है कि अगर आपके पास किसी भी तरह का अनजान मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं। मैसेज के जवाब में कभी भी अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें।
हाल ही में खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर ग्राहक अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल समय पर नहीं भरते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही इस खबर में एक नंबर भी दिया गया है जिसपर कॉल करने की सलाह दी गई है।
क्या है सच्चाई?
लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है कि यह खबर फ्रॉड है। सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी मैसेज नहीं जारी किया गया है। सरकारी मंत्रालय का इस खबर से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी कीमत पर अपनी पर्सनल और आर्थिक इनफॉर्मशन शेयर न करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1735241839513641292?t=R4rjOXsCdtmShpXM7znN7w&s=08