स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बढ़ी मुसीबत
ऐसा माना जा रहा था कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। लेकिन मुजफ्फरपुर से दूसरी ही कहानी सामने आ रही है। लोगों ने शिकायत की है कि स्पीड मीटर लगने के बाद अधिक बिजली बिल आ रहा है। उनके अधिक पैसा कट रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जिन उपभोक्ताओं की शिकायत सामने आई है उनमें से अधिकतर लोगों का यही कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद अब पहले से अधिक बिजली बिल कट रहा है।
लोगों ने बिल वसूली के नाम पर मनमानी का आरोप लगाया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि बिल वसूली के नाम पर मनमानी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन में सौ, दो सौ और 5 सौ रुपए तक कट रहे हैं। लोगों की कई अधिक बिजली बिल के साथ कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं।
जानकारी के अभाव के कारण हो रहा है ऐसा
वहीं इस मामले में शहरी वन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया है कि लोगों को बैलेंस की जानकारी समझने में परेशानी आ रही है। कुछ लोगों का रिचार्ज की राशि फंस रही है। वहीं डिफरमेंट अमाउंट को लेकर जानकारी का अभाव है। इसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है।